नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी मसले पर आज बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वैंकेया नायडू ने पीएम को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ब्रीफिंग दी. एनडीए उम्मीदवार 23 जून तक नामांकन भर सकते हैं क्योंकि पीएम 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं.
दूसरी तरफ बीजेपी ने इस मामले में विपक्ष के साथ भी सहमति बनाने की कोशिशें शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वैंकेया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को अलग-अलग दलों से बात कर आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी है.
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है और आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 जुलाई को चुनाव होगा और 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी.