मिजोरम में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां बारिश आसमानी आफत के रूप में टूट पड़ी है. लगातार हो रही बारिश के चलते मिजोरम में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-54 कई स्थानों से कट गया है. रिपोर्ट्से के मुताबिक भारी बारिश की वजह से करीब 350 घर डूब गए हैं. वहीं खावथलांगतुईपुई नदी में ज्यादा पानी भरने की वजह से तलाबुंग कस्बे में बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से 74 इमारतें डूब गई हैं.