रंगा रेड्डी : तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में आठ मंजिला इमारत में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. जिसके बाद अग्निशामक दलों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
इमारत में करीब 30 लोग फंसे हुए थे, सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. साथ ही साथ इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.
वहीं आज पश्चिमी लंदन में स्थित 27 मंजिला इमारत भी भीषण आग की चपेट में आ गई है. पिछले कई घंटों से ये इमारत धू-धू कर जल रही है. इमारत में लगी आग इतनी भीषण है कि सभी 27 मंजिल इसकी चपेट में आ गए हैं.
आग पर काबू पाने के लिए 40 फायर इंजन और 200 अग्निशामकों को मौके पर बुलाया गया है. वह लगातार ही आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.