Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव : दिल्ली में होगी विपक्षी दलों की बैठक, संभावित उम्मीदवार के नाम पर होगा मंथन

राष्ट्रपति चुनाव : दिल्ली में होगी विपक्षी दलों की बैठक, संभावित उम्मीदवार के नाम पर होगा मंथन

देश की राजनीति में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की शाम 4 बजे बैठक होगी.

Advertisement
  • June 14, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश की राजनीति में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की शाम 4 बजे बैठक होगी. इस बैठक में यूपीए के घटक दलों के साथ टीएमसी, बसपा और सपा के नेता भी शामिल हो सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.
 
पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दलित और आदिवासी कार्ड खेल सकते हैं. इस लिहाज से राष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है. गहलोत दलित हैं, पीएम मोदी के साथ ही संघ के करीब हैं और अनुभवी भी हैं. थावर चंद गहलोत के बाद झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम भी रेस में आगे चल रहा है.
 
इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत के लिए एक तीन सदस्यों वाली समिति बनाई है. इस समिति में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास और सूचना-प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू शामिल हैं.
 
 
वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों में संयुक्त उम्मीदवार के तौर गोपाल कृष्ण गांधी, मीरा कुमार, शरद पवार, शरद यादव और मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि आज की बैठक में ममता बनर्जी, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन दे सकती हैं.

Tags

Advertisement