पीड़ित किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुलिस ने रोका

एक तरफ राहुल इटली में अपनी नानी से मिलने निकले तो मध्य प्रदेश के मंदसौर में सियासत को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया.

Advertisement
पीड़ित किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुलिस ने रोका

Admin

  • June 13, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: एक तरफ राहुल इटली में अपनी नानी से मिलने निकले तो मध्य प्रदेश के मंदसौर में सियासत को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया.

सिंधिया पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के घरवालों से मिलने मंदसौर के लिए रवाना हुए. लेकिन मंदसौर से पहले ही पुलिस ने उन्हें रतलाम जिले में जावरा टोल नाके पर रोक लिया.

इसके बाद सिंधिया और उनके समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए. बाद में सिंधिया ने समर्थकों के साथ खेत के रास्ते मंदसौर जाने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए. कई समर्थकों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिरफ्तार कर लिया. कुछ घंटे पुलिस कस्टडी में रहने के बाद सिंधिया को छोड़ दिया गया.

बता दें कि इससे पहले मंदसौर में शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  उपवास रका था और किसानों से मदद का भरोसा दिलाया था.  

 

Tags

Advertisement