LG जंग का ऐलान, ‘दिल्ली में केजरीवाल नहीं मेरी सरकार है’

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) के बीच जंग तेज हो गई है. उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के तौर पर स्वाति मालीवल की नियुक्ति रद्द कर दी है. साथ ही, सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया है, 'दिल्ली में एलजी ही सरकार है. जुलाई 2002 के गृह मंत्रालय में नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी ही होता है.'

Advertisement
LG जंग का ऐलान, ‘दिल्ली में केजरीवाल नहीं मेरी सरकार है’

Admin

  • July 22, 2015 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) के बीच जंग तेज हो गई है. उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के तौर पर स्वाति मालीवल की नियुक्ति रद्द कर दी है. साथ ही, सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया है, ‘दिल्ली में एलजी ही सरकार है. जुलाई 2002 के गृह मंत्रालय में नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी ही होता है.’

LG ने DWC अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नियुक्ति रद्द की

दरअसल दिल्ली सरकार का कहना है कि ये नियुक्ति एलजी के अधिकार में नहीं आती. और इस कारण केजरीवाल सरकार ने एलजी के पास कोई फाइल मंज़ूरी के लिए नहीं भेजी. हालांकि, इस मसले पर एलजी ने कहा है कि पहले भी महिला आयोग में नियुक्ति उनसे मंजूरी के बाद ही होती रही हैं. यहां तक कि जनवरी 2014 में 49 दिनों वाली आप सरकार ने तत्कालीन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाने और नई अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एलजी के पास फाइल भेजी थी. 

Tags

Advertisement