लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जहां लगातार शराबबंदी के लिए मांग उठ रही है वहीं शराब पीने से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी आवास एवं निर्माण वित्त निगम से यूपी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन पांचों को फिस में बैठकर शराब पीने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
पांचों पर ऑफिस में बैठकर शराब पीने का आरोप लगा हुआ है. फिलहाल पांचों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस हजरत गंज थाने लेकर गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार शराबबंदी की मांग उठ रही है. आगरा में भी स्वतंत्रता सेनानी शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. साथ ही ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के कार्यकर्ताओं ने भी पूर्ण शराबबंदी की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया था.