Advertisement
  • होम
  • खेल
  • On This Day 1st T20 Match: 14 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला टी20, रिकी पॉन्टिंग ने ठोके थे 98 रन

On This Day 1st T20 Match: 14 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला टी20, रिकी पॉन्टिंग ने ठोके थे 98 रन

On This Day 1st T20 Match: 14 साल पहले आज के दिन 17 फरवरी 2005 को पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. रिकी पॉन्टिंग ने तूफानी पारी खेलते हुए 98 रन बनाए. इस पहले ही टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 214 बनाए थे.

Advertisement
On This Day 1st T20 Match Australia vs New Zealand
  • February 17, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टी-20 क्रिकेट के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज के दिन 17 फरवरी 2005 को पहला टी-20 अंतरराष्ट्री क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच ये मैच ऑकलैंड में खेला गया. इस पहले ओडीआई मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को मैच में धुआंधार 98 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द अवार्ड का मैच दिया गया.

इस पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक नहीं रही दोनों सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क जल्दी आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एंड्रयू साइमंड्स और रिकी पॉन्टिंग ने जमकर बल्लेबाजी की. एंड्रयू साइमंडस 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रिकी पॉन्टिंग 55 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा साइमन कैटिच 30 और माइक हसी ने रनों पारियां खेली. इस प्रकार ऑक्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की ओर से काइल मिल्स ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

जीत के लिए 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की. कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स ने अपना रंग दिखाया. स्टीफन फ्लेमिंग और मैकुलम के आउट होने के बाद सिर्फ स्कॉट स्टाइरिस ही पर टिक सके उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स ने किस कदर कीवियों पर कहर ढाया उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच पाए. पूरी कीवी टीम 20 ओवर में 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल कास्प्रोविच ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.

14 साल पहले शुरू हुए टी-20 क्रिकेट की समय-समय पर आलोचना हुई लेकिन फिरभी क्रिकेट का ये फॉर्मेट निर्बाध रूप से जारी रहा. शुरुआत में ऐसा कहा गया कि टी-20 क्रिकेट एक घुन की तरह है जो टेस्ट क्रिकेट को चट कर जाएगा. इसके बावजूद टी-20 क्रिकेट लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छूने में सफल रहा. जहां वनडे और टेस्ट क्रिकेट दुनिया भर के कुछ गिने चुने देश खेलते हैं वहीं 28 देश टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलते हैं. बता दें पिछले 14 वर्षों में विभिन्न देशों के बीच (खबर लिखे जाने तक) 742 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 142 टी-20 मैच खेले. इसके बाद न्यूजीलैंड 118 और ऑस्ट्रेलिया ने 114 मैच खेले हैं. सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले देशों में भारत चौथे नंबर पर है टीम इंडिया ने अब तक 113 मैच खेले हैं.

Peshawar Zalmi vs Lahore Qalandars, 7th Match Live Streaming: जानें कब कहां और कैसे देखें, पीएसएल में पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स मुकाबले का लाइव प्रसारण

Happy Birthday AB de Villiers: मिस्टर 360 एबी डिवीलियर्स के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

Tags

Advertisement