Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विस्तारा एयरलाइंस ने शुरू की ‘द ग्रेट मॉनसून सेल’, 849 में उठाएं हवाई सफर का मजा

विस्तारा एयरलाइंस ने शुरू की ‘द ग्रेट मॉनसून सेल’, 849 में उठाएं हवाई सफर का मजा

छुटियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग जरूर कर रहे होंगे. आपकी इस प्लानिंग को हमारी आज की खबर और भी खास बना देगी.

Advertisement
  • June 13, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : छुटियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग जरूर कर रहे होंगे. आपकी इस प्लानिंग को हमारी आज की खबर और भी खास बना देगी.
 
विमानन कंपनी इंडिगो के बाद अब विस्तारा ने भी ग्राहकों के लिए 5 दिनों तक किफायती टिकट बुकिंग का मौका दिया है. कंपनी ने अपनी साइट पर एक पोस्टर लगाया हुआ है जिसमें लिखा है कि ग्रेट मॉनसून सेल 13 से शुरू होकर सिर्फ 17 जून तक ही चलेगी.
 
इकॉनमी क्लास का किराया(ऑल अन्कलूसिव) 849 रुपए और प्रीमियम इकॉनमी का किराया (ऑल अन्कलूसिव) 2099 से शुरू है. आप इस टिकट पर 28 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे. कंपनी ने अपनी साइट पर इस बात को स्पष्ट तौर पर लिखा है कि हमारी साइट पर आपको जो किराया दिखाया गया है वही लिया जाता है, कोई भी हिडन चार्जस नहीं वसूले जाते.
 
वन वे प्रमोशनल ऑफर के तहत 849 में इकॉनमी क्लास में आपको जम्मू-श्रीनगर का सफर कराएगी. विस्तारा की वेबसाइट के मुताबिक, सेल के तहत सीटें सीमित संख्या में उपलब्ध हैं. जो पहले बुकिंग करेगा सिर्फ उसी को इस ऑफर का लाभ मिलेगा वो कहते हैं ना पहले आओ,पहले पाओ की नीति.
 
 
क्या है शर्त
 
आपने अगर एक बार टिकट बुक कर ली तो पैसे वापस नहीं किए जाएंगे, इसी के साथ टिकट बुकिंग और यात्रा की तारीख में कम से कम 15 दिनों का अंतर होना चाहिए.
 

Tags

Advertisement