Soundarya Rajinikanth Trolled: हनीमून की फोटो शेयर कर सौंदर्या रजनीकांत सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजली नहीं देने से नाराज हैं फैन्स
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई अपने तरीके आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है. अभी हाल ही में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या रजनीकांत की दूसरी शादी बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी के साथ हुई है. शादी के बाद सौन्दर्या रजनीकांत हनीमून के लिए आइसलैंड गईं हुईं है. सौन्दर्या रजनीकांत वहां से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं है, लेकिन उनके हनीमून के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उनके फैन्स नाराज हो गए हैं. सौन्दर्या रजनीकांत को ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है.
सौन्दर्या रजनीकांत की शादी और प्री- वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. सौन्दर्या ने अपनी शादी से जुड़े हर फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लेकिन उनकी हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद ट्वीटर पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. क्योंकि इसी बीच पुलवामा में आतंकी हमला हुआ और सौन्दर्या रजनीकांत ने अपने हनीमून की फोटो तो शेयर की पर आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली नहीं दी.
https://www.youtube.com/watch?v=ASa4tvZrEus
ट्वीटर पर नाराज फैन्स ने सौन्दर्या की दूसरी शादी को लेकर भी खूब बातें की. शहीदों को श्रद्धांजली नहीं देने के मसले पर भी उन्हें जमकर बुरा- भला कहा. हलांकि इसके बाद सौन्दर्या रजनीकांत ने शहीद हुए जवानों को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी. आपको बता दें कि सौन्दर्या और विशागन वनंगमुडी की शादी हाल ही में 11 फरवरी को हुई है. चेन्नई के द लीला पैलेस में उनकी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी हुई थी.
#RIPOurBraveSoldiers #HeartBroken pic.twitter.com/Z6XlW5WHXR
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 16, 2019
#Iceland #Honeymoon #Freezing #LovingIt #LivingLife #GodsAreWithUs #MissingVed ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/lysBJn67BM
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 15, 2019
#Mr&Mrs #MyFamily #WeAreOne #VedVishaganSoundarya ❤️🙏🏻🤗😇🙌🏻👪😀♾ pic.twitter.com/W3XbTc8Msf
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 11, 2019