Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्य अपने दम पर करे किसानों का कर्ज माफ, केंद्र से नहीं मिलेगी मदद: अरुण जेटली

राज्य अपने दम पर करे किसानों का कर्ज माफ, केंद्र से नहीं मिलेगी मदद: अरुण जेटली

इस वक्त पूरे देश में किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा गरमाया हुआ है. देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन हुए हैं. इस मामले पर अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों कि कर्ज माफी पर केंद्र सरकार राज्य को कोई मदद नहीं देगा.

Advertisement
  • June 13, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इस वक्त पूरे देश में किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा गरमाया हुआ है. देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन हुए हैं. इस मामले पर अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों कि कर्ज माफी पर केंद्र सरकार राज्य को कोई मदद नहीं देगा. 
 
उन्होंने सोमवार को कहा है कि राज्य अपने दम पर किसानों की कर्ज माफी के लिए पैसों का इंतजाम करे, केंद्र इसके लिए कोई मदद नहीं देगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने किसानों की कर्ज माफी की बात कही है वह अपने दम पर पैसों का इंतजाम करें. 
 
जेटली का यह बयान उस वक्त आया जब महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले यानी रविवार को किसानों का फसल ऋण माफ करने की घोषणा की थी. वहीं मध्य प्रदेश में भी कर्ज माफी को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी छोटे किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी गई है.
 
जेटली ने सोमवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो राज्य किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर चुके हैं उन्हें अपने राजकीय खजाने से पैसों का इंतजाम करना होगा, इसके लिए केंद्र कोई मदद नहीं करेगा. 
 

Tags

Advertisement