PAKvSL: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाया दम, श्रीलंका को 236 रन पर समेटा

आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी में 12वां और आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
PAKvSL: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाया दम, श्रीलंका को 236 रन पर समेटा

Admin

  • June 12, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कार्डिफ: आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी में 12वां और आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 49.2 ओवर में 236 रनों पर ही समेट कर रख दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है.
 
सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक ना चली. श्रीलंका के बल्लेबाजी पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे बेबस नजर आए.
 
श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने अर्धशतकिय पारी खेली. निरोशन डिकवेला ने 86 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.
 
 
पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान-हसन अली ने 3-3 और मोहम्मद आमिर-फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
 
पाकिस्तान- 
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, बाबर आजम, फखर जमान, हसन अली, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक.
 
श्रीलंका-
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, तिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, धनंजय डिसिल्वा, दनुष्का गुणातिलका और असेला गुणरत्ने.

Tags

Advertisement