क्या आपको पता है कि लैपटॉप में बने इस छेद का इस्तेमाल किसलिए होता है !

आप लैपटॉप का इस्तेमाल तो हर रोज करते हैं मगर क्या आपने अपने लैपटॉप के आउट फीचर पर कभी ध्यान दिया है?

Advertisement
क्या आपको पता है कि लैपटॉप में बने इस छेद का इस्तेमाल किसलिए होता है !

Admin

  • June 12, 2017 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कुछ चीजें ऐसी होती हैं कि हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल तो करते हैं, मगर कुछ चीजें उसमें ऐसी होती हैं जिनके बारे में हम जानते ही नहीं हैं. तकनीक के दौर में लैपटॉप का इस्तेमाल भी कुछ इसी तरह हो गया है. आप लैपटॉप का इस्तेमाल तो हर रोज करते हैं मगर क्या आपने अपने लैपटॉप के आउट फीचर पर कभी ध्यान दिया है? 
 
दरअसल, आपके लैपटॉप में बहुत ऐसे बहुत से छेद होते हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के लिए होता है, मगर उनमें से एक छेद ऐसा भी है, जिसके इस्तेमाल के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. जी हां, आपके लैपटॉप में एक ऐसा छेद है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है कि आखिर इसका इस्तेमाल क्या है?
 
अगर अभी भी आपको वो छेद नजर नहीं आ रहा है, तो एक बार जरा ध्यान से देखने की जरूरत है. जी हां, गौर से देखने पर आप लैपटॉप के कोने में एक छेद पाएंगे. यह छेद आयताकार होता है. हालांकि, ये लैपटॉप कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है कि वो इस छेद की प्लेसिंग कहां रखते हैं. कुछ लैपटॉप ऐसे होते हैं जिनमें इसकी पोजिशन यूएसबी पोर्टल के पास होती है, तो किसी में यह चार्जिंग पाइंट के निकट होता है.
 
 
लेकिन अब आप भी हैरान हो रहे होंगे कि छेद तो है मगर इसका आज तक प्रयोग क्यों नहीं दिखा. दरससल, लैपटॉप का यह छेद आपके लैपटॉप को चोरी से बचाने के लिए ही होता है. यह छोटा सा बेकार सा दिखने वाला ये छेद लैपटॉप के बॉडीगार्ड के रूप में कार्य करता है.
 
दरअसल, इस स्लॉट में ‘लैपटॉप लॉक’ का सिस्टम है, जिसमें एक लंबा केबल होता है, जो कि लैपटॉप को सुरक्षित रखने में मदद करता है. इसे एक पासवर्ड के साथ लॉक किया जाता है. छोटे से छेद के ज़रिये लॉक की केबल लैपटॉप के अंदर जाती है और वहां मेटल पैनल से कनेक्‍ट हो जाती है.
 
 
यह इतनी मजबूती से अंदर जाकर जुड़ जाती है कि इसके लॉक को तोड़ना आसान नहीं होता. इस लॉक में एक T- आकार की एक घुंडी होती है, जो स्लॉट में जाने के बाद 90 डिग्री तक घूम सकती है. इसमें लॉक के साथ जो केबल जुड़ा होता है, वह किसी स्थाई पाइप, डेस्क, खंभा या फिर कोई पिलर से जुड़ी होती है.
 
खास बात ये है कि इस लॉक को तभी खोला जा सकता, जब तक उसमें नंबर या उसका यूनिक पासवर्ड न डाला जाए, जिसे लॉक करने के समय डाला जाता है. 
 
ये वीडियो देखें- 

Tags

Advertisement