श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने G-स्क्वॉयर प्लान बनाया है. जिसे डिकोड कर लिया गया है. G-स्कॉयवर का मतलब गन और गर्ल्स से है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों की भर्ती के लिए ISI एके-47हथियार के रुतबे का लालच देता है और उन्हें ये अहसास दिलाता है कि फाइटर लुक से लड़कियां प्रभावित होंगी.
सूत्रों के मुताबिक, हिजबुल और लश्कर के हैंडलर्स युवाओं को हथियार थमाते हैं और उन्हें अच्छी ड्रेस और गेटअप देते हैं ताकि वो रॉबिनहुड की तरह दिखें और लड़कियां आकर्षित हों. पिछले कुछ महीनों में कई दफा हाथों में हथियार लिए रॉबिनहुड गेटअप में आतंकियों के वीडियो जारी हुए हैं. बताया जाता है कि ISI के प्लान G-स्क्वॉयर का ही ये नतीजा है.
कश्मीर में बैंक लूट और हथियार छीनने के पीछे भी ISI का प्लान G-स्क्वॉयर ही काम करता है ताकि बैंक लूट से आए पैसे से आतंकी गर्लफ्रेंड्स के लिए महंगे गिफ्ट, मंहगे फोन, मंहगे कपड़े खरीद सकें और एक-47 छीनने के बाद खिंचवाई गई. कुछ रोज़ पहले सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले हिज्बुल आतंकी दानिश की पूछताछ से भी ISI के प्लान G-square के बारे में जानकारी का खुलासा किया.
दानिश ने बताया कि कश्मीर में हिजबुल और लश्कर के आतंकी लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए आतंक का राह चुनते हैं क्योंकि स्थानिय लड़कियां ऐसे लड़कों को हीरो का दर्जा देती हैं. इसलिए आतंकी खुद को रॉबिन हुड की तरह पेश करते हैं, उनका ऐसा करना लड़कियों को अच्छा लगता है और उनकी गर्लफ्रेंड बन जाती हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर का कमांडर अबू दुजाना की चार गर्ल फ्रेंड हैं. जिसमें से एक लड़की से बातचीत को सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेस कर लिया था. इसके बाद पाकिस्तान में बैठे सैफुल्लाह साजिद जट्ट ऊर्फ नोमी ने दुजाना को फातिमा नाम की लड़की से बात करने और उसका सिम बदलने का निर्देश दिया.