बेंगलुरु: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में नेशनल हेराल्ड अखबार को रीलॉन्च किया है. इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कर्नाटक के राज्यपाल और सीएम भी मौजूद थे. नेशनल हेराल्ड की रीलॉन्चिंग पर राहुल ने कहा कि सच की ताकत को ताकत के सच से हटाया जा रहा है. जो सच के लिए खड़ा होता है उसे हटा दिया जाता है.
नेशनल हेराल्ड अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के मामले पर नाकाम रही जिसके युवाओं में काफी गुस्सा है. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. राहुल ने कहा कि बीजेपी और RSS की विचारधारा से समाज बंट रहा है. उन्होंने कहा नफरत की भावना के चलते अल्पसंख्यकों और दलितों में डर पैदा हो गया है.
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जब मैंने पूछा कि किसानों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है, क्या इसके लिए कोई कानून लागू है तो मुझे बताया गया कि ऐसा करने के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार हर किसी को चुप रहने के लिए दबाव बना रही है.
इसके बाद 20 जून को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नेशनल हेराल्ड का नई दिल्ली में औपचारिक प्रिंट रीलॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पिछले साल से पेपर की वेबसाइट नेशनल हेराल्ड डॉट कॉम पर काम कर रही है. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोहरा व अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.