दिल्ली के छात्रों के लिए DU में 85 फीसदी कोटा चाहतें हैं सीएम, यूनिवर्सिटी ने कहा नामूमकिन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के छात्रों के लिए कॉलेज में अगल से कोटा लागू करवाने की कोशिशों में लग गए हैं.

Advertisement
दिल्ली के छात्रों के लिए DU में 85 फीसदी कोटा चाहतें हैं सीएम, यूनिवर्सिटी ने कहा नामूमकिन

Admin

  • June 12, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के छात्रों के लिए कॉलेज में अगल से कोटा लागू करवाने की कोशिशों में लग गए हैं. रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को डीयू के 28 कॉलेजों में छात्रों के लिए अलग से कोटा मिलने के विक्लप पर विचार करने को कहा जिन्हें दिल्ली सरकार से भी वित्तीय मदद मिलती है.
 
उन्होंने कहा- ‘ मैं मनीष से अनुरोध करूंगा कि वो दिल्ली विश्वविद्यालय के 28 कॉलेजों में दिल्ली के छात्रों के लिए 80 से 85 कोटा आरक्षित करने की संभावनाएं तलाश करें. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार का प्लान है कि शिक्षा को अगले स्तर तक लेकर जाएं.
 
हालांकि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और दिल्ली सरकार इस तरह यहां रिजर्वेशन लागू नहीं कर सकती है.
 

Tags

Advertisement