हंदवाड़ा : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है. आंतकी संगठन हिज्बुल मुजाबिदीन के दो आतंकियों को उन्होंने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
हंदवाडा जिले में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. गौरतलब है कि आज सुबह कश्मीर में कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गौरतलब है कि 72 घंटों में पाकिस्तान ने एलओसी पर 6 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इन दोनों आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है.
इससे पहले रविवार शाम को आतंकियों ने शोपियां पुलिस स्टेशन के पास सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए. देर रात तक आतंकियों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान जारी था. सुरक्षा एजेंसियों का ऐसा मानना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों आतंकियों से कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है.