New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI: ओवल वनडे में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूटा कहर, तूफानी पारी खेलेते हुए जड़ा शतक

New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने शानदार शतक जड़ा.

Advertisement
New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI: ओवल वनडे में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूटा कहर, तूफानी पारी खेलेते हुए जड़ा शतक

Aanchal Pandey

  • February 16, 2019 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ओवल. New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का कहर बांग्लादेशी गेंदबाजो पर जमकर टूटा. उन्होंने मैच में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. मैच देख रहे दर्शक के मुंह से सिर्फ गप्टिल-गप्टिल आवाज निकल रही थी. दूसरे वनडे मैच में मार्टिन गप्टिल ने 88 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार शानदार छक्के भी जड़े. उनकी इस शानदार बैटिंग की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी. और साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की.

इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मार्टिन गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. बता दें कि मार्टिन गप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी ताबड़तोड़ शतक जमाया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैकलीन पार्क, नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में 116 गेंदों पर 117 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े थे. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी थी. पहले वनडे मैच में भी गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था.

मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 168 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43.61 की औसत से 6411 रन बनाए हैं. अब उनके नाम वनडे में कुल 16 शतक और 34 अर्धशतक हो चुके हैं. गप्टिल का विश्व कप से पहले फॉर्म में आना न्यूजीलैंड के लिए अच्छा संकेत है.

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 21 वर्षीय मयंक मार्कंडेय को मिला मौका, जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें

India vs Australia T20I and ODI Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक मारकंडे नया चेहरा शामिल

https://youtu.be/xoVzcXTdh5I

Tags

Advertisement