नई दि्ल्ली: विदेश दौरे से लौटते ही पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों के प्रदर्शन का आकलन करने में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी कैबिनेट मंत्रियों से फाइलों को आगे बढ़ाने का ब्योरा मांगा है.
खासतौर पर फाइल मंत्री के कार्यालयों में कितने समय तक लंबित रही इसका पूरा ब्योरा देने का निर्देश दिया गया है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे एक जून 2014 सरकार कार्यभार ग्रहण करने के पांच दिन बाद से 31 मई 2017 के बीच अपने कार्यालयों में आईं फाईलों का ब्योरा सौंपें.
बताया जा रहा है कि पीएमओ इसके जरिए ये जानना चाहता है कि कितने समय में फाइलों को मंजूरी दी गई. पीएमओ ने इसके साथ उन फाइलों का भी ब्योरा मांगा है जो 31 मार्च तक लंबित पड़ी थी. फाइलों की जानकारी देने के लिए पीएमओ की ओर से सभी मंत्रियों को एक फॉर्म दिया गया है, उसी में फाइल संबंधी पूरा ब्योरा भर कर देना है.
पीएमओ ने उन पत्रों पर भी कार्रवाई रिपोर्ट मांगा है जो पीएम को उनकी ई-मेल आईडी और पीएमओ के लोक शिकायत पोर्टल या फिर कार्यालय को लिखे गए पत्र शामिल हैं. हालांकि यह ब्योरा कब तक देना है इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने हाल ही कैबिनेट बैठक के दौरान यह दिशा निर्देश दिया है जिसके बाद कैबिनेट मंत्रियों को फॉर्म दिए गए हैं.