Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Realme 2 Pro Price Cut: भारत में कम हुए रियलमी 2 प्रो के दाम, अब इस कीमत पर खरीदें स्मार्टफोन

Realme 2 Pro Price Cut: भारत में कम हुए रियलमी 2 प्रो के दाम, अब इस कीमत पर खरीदें स्मार्टफोन

Realme 2 Pro Price Cut: रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन के दाम एक हजार रुपए कम किए गए हैं. भारत में रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. यह मोबाइल फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है.

Advertisement
Realme 2 Pro Price Cut in india
  • February 15, 2019 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. इस फोन के 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट को 1 हजार रुपए सस्ता कर दिया गया है. हालांकि इसका 8 जीबी वेरिएंट अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए इसकी प्राइज में कटौती नहीं की गई है. रियलमी 2 प्रो पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था.

लॉन्चिंग के वक्त इसके 4 जीबी वैरिएंट की कीमत 13 हजार 990 रुपए और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 15 हजार 990 रुपए थी. अब कंपनी ने इनके दामों में एक हजार रुपए की कटौती की है. अब रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी वेरिएंट को आप 12 हजार 990 रुपए और 6 जीबी वेरिएंट को 14 हजार 990 रुपए में खरीद सकते हैं. यह मोबाइल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है.

Realme 2 Pro specifications-
ड्यूअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में एंड्रॉयड 8.1 Oreo दिया गया है. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Snapdragon 660 AIE octa-core processor है. यह फोन 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध है. साथ ही फोन में 16+2 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियलमी 2 प्रो में 3500mAH पावर की बैटरी है.
Vodafone Red iPhone Forever Plan: वोडाफोन लाया नया पोस्टपेड प्लान, आईफोन यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा
Moto G7 Power Launch: दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 7 पावर, जानें कीमत और फीचर्स

Tags

Advertisement