अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज को नहीं मिली लोवर बर्थ, फर्श पर सोकर बितानी पड़ी पूरी रात
नई दिल्ली: सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का रेलवे का दावा खोखला साबित हुआ है. गरीब रथ में सफर कर रही अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने आरक्षित में अपना अपर बर्थ बदल कर उसके बदले लोवर बर्ध के लिए टीटीई गार्ड से मदद मांगी लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.
यही नहीं परेशानी का तत्काल हल निकालने के लिए सुवर्णा ने रेल मंत्री को टैग कर ट्वीट भी किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. बता दें कि पैरा एथलीट सुवर्णा राज गरीब रथ एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली आ रही थीं.
रिजर्वेशन के दौरान सुवर्णा को अपर बर्थ आरक्षित की गई थी. ऐसे में व्हीलचेयर पर चलने वाली सुवर्णा के लिए अपर बर्थ पर चढ़ना संभव नहीं था. अब दिल्ली पहुंची सुवर्णा ने अपनी परेशानी को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की इच्छा जताई है.
उनका कहना है कि वो रेल मंत्री से मिलकर उन्हें और उन जैसे एथलीटों को सफर के दौरान आने परेशानियों से अवगत कराना चाहती हैं. फिलहाल इस मामले में रेवले की ओर से कोई बयान नहीं आया है. सुवर्णा ने कहा कि उन्हें लोवर बर्थ नहीं मिलके के कारण पूरी रात फर्श पर सोकर बितानी पड़ी.