Advertisement
  • होम
  • खेल
  • स्टंप्स पर नहीं थी गिल्लियां फिर भी इस वजह से खेला गया विंडीज-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

स्टंप्स पर नहीं थी गिल्लियां फिर भी इस वजह से खेला गया विंडीज-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

गली क्रिकेट में गिल्लियां ना हो या स्टंप ही ना हो तो कोई खास बात नहीं होगी. लेकिन हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मैच खेला गया जिसमें स्टंप के ऊपर गिल्लियों यानि बेल्स ही नहीं रखी गई.

Advertisement
  • June 11, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही वाक्या सामने आया जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैच बिना गिल्लियों के खेला गया.
 
गली क्रिकेट में गिल्लियां ना हो या स्टंप ही ना हो तो कोई खास बात नहीं होगी. लेकिन हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मैच खेला गया जिसमें स्टंप  के ऊपर गिल्लियों यानि बेल्स ही नहीं रखी गई.
 
दरअसल, ऐसा मुकाबला 9 जून 2017 को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक समय में जोरों से हवा चल रही थी जिसके कारण गिल्लियों का स्टंप पर टिकना मुमकिन ही नहीं हो पाया था. इसके चलते स्टंप से गिल्लियों को हटा दिया गया और बिना गिल्लियों के ही मैच खेला गया.
 
इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ 20वां ओवर फेंक रहे थे. तभी तेज हवा चली और विकेट की गिल्लियां गिर गईं. इसके बाद अंपायर ने बिना गिल्लियों के ही मैच को जारी रखने को कहा. तब 20वें ओवर की दूसरी गेंद से दोनों तरफ के विकेट पर गिल्लियां मौजूद नहीं थी.
 
क्रिकेट के मैचों में गिल्लियां गिरने से तय किया जाता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं. लेकिन क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अंपायर की मंजूरी और दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद स्टंप से गिल्लियां हटाई जा सकती है.
 
बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेटों के नुकसान पर 216 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्या का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम राशिद खान की धाकड़ गेंदबाजी के आगे 44.4 ओवर में 149 रनों पर ही घुटने टेक दिए. इस मैच में राशिद खान ने 7 विकेट अपने नाम किए.

Tags

Advertisement