INDvSA: कोहली-धवन की धमाकेदार पारी से हारा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां मुकाबला ग्रुप बी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.

Advertisement
INDvSA: कोहली-धवन की धमाकेदार पारी से हारा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

Admin

  • June 11, 2017 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां मुकाबला ग्रुप बी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 44.3 ओवर में 10 विकेट 191 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमें अपने आखिरी लीग मुकाबले के लिए आमने सामने हैं. लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लग गया. 23 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा (12) मॉर्ने मोर्कल की गेंद पर डिकॉक को कैच थमा बैठे.
 
 
इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की मजबूत साझेदारी की.
 
शिखर धवन की शानदार पारी
टीम इंडिया का स्कोर अभी 150 रन पार ही हुआ था कि 151 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे. धवन इमरान ताहिर की गेंद पर डु प्लेसी को कैच देकर चलते बने. धवन ने 83 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली.
 
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह ने टीम को जीत के पायदान तक पहुंचा दिया. मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने 101 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा युवराज सिंह 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के समीफाइनल में जगह बना ली है.
 
 
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
 
दक्षिण अफ्रीका-
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डिकॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसी, क्रिस मॉरिस, एंडील फेहलुकवेओ, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर.

Tags

Advertisement