24 जून से शुरू होगा महिला क्रिकेट विश्व कप, टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है.

Advertisement
24 जून से शुरू होगा महिला क्रिकेट विश्व कप, टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

Admin

  • June 11, 2017 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. यह टूर्नामेंट 24 जून से शुरू होने वाला है.
 
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत अपना पहला मुकाबला 24 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा कि हर कोई अपनी टीम में एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज रखना चाहता है लेकिन कैसी भी विकेट भी हो भारत हमेशा स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर रहा है. ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका हर जगह स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में शामिल तीन तेज गेंदबाजों ने भी पिछली दो सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.
 
उनका कहना है कि टीम का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में एंट्री पाना है. मिताली का कहना है कि टीम इंडिया निश्चित तौर पर विश्वकप जीतना चाहती है. टीम के खिलाड़ी दो सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबे दौरे को लेकर मिताली ने कहा कि इस बार विश्वकप का फॉर्मेट अलग है. लीग नॉकआउट होने के कारण यह लंबा चलेगा. इसलिए वो चाहती हैं कि टीम के खिलाड़ी एक वक्त पर एक मैच पर ही ध्यान दें.
 
बता दें कि महिला क्रिकेट विश्व कप का यह 11वां संस्करण है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में न्युजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. 
 
टीम इंडिया-
मितालीराज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन और स्मृति मंदाना.

Tags

Advertisement