Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा फैसला किया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्नर अजय बिसरिया को दिल्ली बुला लिया है. अजय बिसारिया से नरेंद्र मोदी सरकार राय मशविरा लेगी और फिर पाक के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता खुलेगा.
Pulwama Terror Attack: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद भारत सरकार का पाकिस्तान के प्रति रुख काफी आक्रामक हो गया है. इस हमले में पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता की खबर सामने आने के बाद भारत सरकार ने एक बार फिर से पड़ोसी देश को घेर लिया है. इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद हाई कमिश्नर अजय बिसरिया को दिल्ली बुला लिया है. अजय बिसारिया से नरेंद्र मोदी सरकार राय मशविरा लेगी और फिर पाक के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता खुलेगा. अजय बिसरिया शुक्रवार रात तक दिल्ली पहुंचेंगे और सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
पुलवामा हमले के बाद से सीनियर अधिकारियों की लगातार बैठकें चल रही हैं. वहीं सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का दबाव भी बढ़ रहा है. वहीं पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने साफ इनकार किया है कि पुलवामा हमले में उसका हाथ है. इस बीच भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की है कि पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर उसे प्रतिबंधित किया जाए. लेकिन भारत की कोशिश पर चीन ने विपरीत रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वह भारत की अपील का समर्थन नहीं करेगा.
मालूम हो कि उरी में हुए आतंकी हमलों के बाद साल 2016 पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुडा ने कहा है कि पुलवामा हमले के पीछे जैश का हाथ होने से साफ हो गया है कि यह हमला पाकिस्तान की शह पर हुआ है और इसका पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए.
Sources: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria will leave tonight for Delhi for the consultations tomorrow. #PulwamaAttack https://t.co/M4THwLSyKX
— ANI (@ANI) February 15, 2019
Lt General (Retd) DS Hooda who oversaw 2016 #SurgicalStrike Operation: It's a big tragedy & very clearly Pakistan's hand is completely revealed in this. There needs to be a response to this. But let's have a more consistent and long term policy. #PulwamaAttack pic.twitter.com/mb43jNsVZr
— ANI (@ANI) February 15, 2019