मुझसे उपवास तोड़ने की मिन्नतें कर रहे हैं मृतक किसानों के परिजन : शिवराज चौहान

मंदसौर में हिंसक किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार से उपवास पर है. आज हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों ने सीएम से मुलाकात की. शिवराज से मिलने आए एक मृतक के पिता ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से उपवास तोड़ने की अपील की है.

Advertisement
मुझसे उपवास तोड़ने की मिन्नतें कर रहे हैं मृतक किसानों के परिजन : शिवराज चौहान

Admin

  • June 11, 2017 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भोपाल : मंदसौर में हिंसक किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार से उपवास पर है. आज हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों ने सीएम से मुलाकात की. शिवराज से मिलने आए एक मृतक के पिता ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से उपवास तोड़ने की अपील की है. साथ ही हमारे बारे में सोचें और दोषियों को सजा दें.
 
वहीं किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर सियासत थम नहीं रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनिश्चितकालीन उपवास के जवाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भोपाल में तीन दिन सत्याग्रह का ऐलान कर दिया है.
 
मुख्यमंत्री चौहान का दूसरे दिन भी उपवास जारी है और इस बीच ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि वह अपना उपवास तोड़ सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने उपवास के पहले दिन 200 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. आंदोलन कर रहे प्रमुख किसान संगठनों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की.
 
बता दें कि राज्य में 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी और छह अन्य किसान घायल हो गये थे. इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन समूचे मध्यप्रदेश में फैल गया तथा और हिंसक हो गया.

Tags

Advertisement