नई दिल्ली: तीन साल पहले जब बगदादी पहली बार दुनिया के सामने आया उस दौरान उसने खुद के खलीफा होने का ऐलान किया था. बगदादी ने पूरी दुनिया में हुकूमत करने का ख्वाब देखा था. लेकिन 1000 दिन के बाद बगदादी अपनी सलामती के लिए दर बदर भटक रहा है. इसका कारण यह है कि इन तीन सालों में बगदादी हजारों जख्म खाकर अब खात्मे की कगार पर पहुंच गया.
इंतकाम की इसी आग ने बगदादी को तबाह कर डाला है. बगदादी के आतंकी बेमौत ऐसे मारे गये जिनमें से किसी की लाश तक नहीं मिली है. बीते पांच दिनों से आईएसआईएस आतंकियों का सामना ऐसी ही तबाही से हो रहा है. वहीं अमेरिका गठबंधन सेना के साथ आईएसआईएस के आतंकियों की मौजूदगी वाले इलाकों में बम बरसा रहा है.
ISIS आतंकियों पर हवाई हमलों का सिलसिला अगस्त 2014 में शुरू हुआ था. जब पहली बार आतंकिस्तान के आसमान में अमेरिका लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी. इसके बाद ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और बाकी मुल्कों को लड़ाकू विमान आतंक के खिलाफ इस जंग में उतर गये.
(वीडियो में देखें पूरा शो)