नई दिल्ली : रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है, घर और समाज में मान-सम्मान और दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए सूर्यदेव की पूजा करें.
आप अगर अपने जीवन की समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो आज यानी की रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें. आज के दिन सूर्य को चल अर्पित करें, अगर आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो ये बहुत अच्छा है. रविवार के दिन सूर्य को जल अर्पित करने का अपनी ही एक महत्व है.
इन बातों का रखें ध्यान
1) इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि सुबह स्नान आदि करने के बाद ही सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, तांबे के लोटे में जल भरें और इसमें चावल-फूल डालें.
2) आज के दिन तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेंहू, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि चीजों का दान करें.
3) सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखें, जल अर्पित करने के बाद धूप और दीप से उनका पूजन करें. इसके बाद आप दिन में सिर्फ एक समय फलाहार करना करें.