UPPRPB recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी रहें अलर्ट. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम 27 फरवरी तक घोषित कर सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
लखनऊ. UPPRPB recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 27 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के सिनियर अधिकारी के मुताबिक यूपीपीआरपीबी पुलिस रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर सकता है. हालांकि अधिकारी की तरफ से रिजल्ट घोषित होने की डेट नहीं बताई गई.
UP police constable results 2019: When and where to check (यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे करें चेक)
-यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद पुलिस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें.
-यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आपके सामनें होगा.
-यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.
उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ति परीक्षा का आयोजन जनवरी 2019 मे किया गया था. इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. पेपर के दौरान नकल करने सहित दूसरे के स्थान पर पेपर देने के आरोप में पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. यूपी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.फाइनल रिज्ट लिखित और फिजिकल टेस्ट परीक्षा को मिलाकर घोषित किया जाएगा. वेतन और भत्ते संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल बेसाइट से प्राप्त कर सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=YnlFQIdVxhM