Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया की हार से बांग्लादेश की नैया पार, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली एंट्री

ऑस्ट्रेलिया की हार से बांग्लादेश की नैया पार, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली एंट्री

ऑस्ट्रेलिया की इस हार के कारण अब बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

Advertisement
  • June 10, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 10वां मुकाबला ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. कप्तान इयोन मॉर्गन और बेन स्टोक्स की साझेदारी के बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस हार के कारण अब बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
 
इस मैच से पहले टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खेले गए दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका था.
 
जिसके कारण 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के 2 अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना काफी जरूरी था. अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाती तो उसके 4 अंक हो जाते और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाती लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
 
 
वहीं बांग्लादेश की टीम के तीन मैचों में 3 अंक थे और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की हार काफी जरूरी थी. बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवा दिया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
 
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके बाद टीम के 3 अंक हो गए थे. जिसके चलते टीम बड़ा उलटफेर करते हुए अब ऑस्ट्रेलिया की हार के कारण इस टूर्नामेंट के समीफाइनल में पहुंच चुकी है.

Tags

Advertisement