Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Deepika Padukone: रणवीर सिंह ने गिनाई दीपिका पादुकोण की खूबियां, कहा- धोखा देने का कोई मतलब ही नहीं

Ranveer Singh Deepika Padukone: रणवीर सिंह ने गिनाई दीपिका पादुकोण की खूबियां, कहा- धोखा देने का कोई मतलब ही नहीं

Ranveer Singh Deepika Padukone: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद से ही अपने रोमांस के लिए फैन्स की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है. दोनों का प्यार हाल ही में गली बॉय की स्क्रीनिंग पर भी साफ देखा गया था. वहीं एक टॉक शो में भी रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से जुड़े एक सवाल का खूबसूरत जवाद दिया कि वो दीपिका पादुकोण को कभी धोखा नहीं देंगे. आखिर रणवीर सिंह ने ऐसा क्यों कहा, पढ़े यहां.

Advertisement
ranveer singh reveals why he will never cheat on wife deepika
  • February 15, 2019 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इटली के लेक कॉमो में अपनी शादी के बाद से, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहे उन्हें साथ में स्पॉट किया जा रहा हो या सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटो पर इनका रोमांस, बॉलीवुड के यह पॉवर कपल फैन्स के पसंदीदा बन गए है. रणवीर सिंह, जो अपनी फिल्म गली बॉय की रिलीज और उसको मिल रहे रिव्यू से खुश हैं, हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के साथ एक टॉक शो में दिखाई दिए.

फिल्म कम्पैनियन के टेपकास्ट शो में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.शो के दौरान, दो सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में आई चुनौतियों के बारे में पूछा गया. जिस पर करण जौहर ने रणवीर सिंह से यह भी पूछा कि अपनी पत्नी के लिए बेहद प्यार के बावजूद, वह कैसे अपने आसपास इतनी फीमेल फैन्स के होने के बाद भी वह कैसे इंडस्ट्री में अपने काम पर फोकस किए हुए है.

https://www.instagram.com/p/BqZow2MArm9/

करण जौहर के इस सवाल पर रणवीर सिंह ने भी सटीक जवाब देते हुए कहा, ”उन्होंने कहा, ‘मैं खुद सबसे खूबसूरत लड़की के आगे झुक गया हूं, फिर मुझे क्या चिंता है. मैं अपनी लाइफ में ऐसी इंसान से नहीं मिला, जिसने मुझ पर इस तरह का जादू किया हो जैसे उन्होंने (दीपिका) करा है. शादी होने से पहले मैं छह साल से उन्हें देख रहा हूं हैं और यह इस बात का सबूत है कि कोई दूसरा इंसान मुझ पर इस तरह का जादू नहीं कर पाया. वह (दीपिका) असल में कुछ और है.”

Photo from Chhapaak Sets: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू, डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सेट से शेयर की फोटो

Tags

Advertisement