Friday Puja Tips: किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में शांती और पैसा दोनों ही चाहिए होता है. इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं और साथ ही भगवान को भी प्रसन्न करते हैं ताकि भगवान की कृपा उनपर बनी रहे. ऐसे में शांती और पैसे के लिए शुक्रवार को मां संतोषी की पूजा की जाती है. जानें उनकी पूजा विधी और व्रत कथा.
नई दिल्ली. हर किसी के जीवन में परेशानियां होती हैं. अगर व्यक्ति के जीवन में शांती बनी हो और जेब में पैसा हो तो वो किसी भी तरह की परेशानी से लड़ सकता है. ऐसा करने के लिए लो कड़ी मेहनत करते हैं. साथ ही भगवान को मानने वाले व्यक्ति उन्हें प्रसन्न रखते हैं और जीवन में परेशानियां कम करने और उनका सामना करने की शक्ति मांगते हैं. ऐसे लोगों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां की पूजा के लिए होता है. इस दिन मां की पूजा करने से जीवन में पैसा और शांती बनी रहती है और परेशानियों से लड़ने, उनका सामना करने की भी हिम्मत मिलती है. लेकिन इस दिन संतोषी मां की पूजा करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी भी है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान को प्रसन्न करने में की गई छोटी सी कोई गलती उल्टा असर भी कर सकती है.
क्या करें-
शुक्रवार के दिन मां संतोषी के लिए व्रत करें और पूरे दिल से उनकी पूजा करें. मां संतोषी की पूजा के साथ ही मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने जल से भरा बर्तन रखें. इस बर्तन के ऊपर गुड़-चना रखें. शुक्रवार के व्रत 16 होते हैं. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए 16 शुक्रवार के व्रत रखें. व्रत करने वालों को गुड़ और चने का प्रसाद खाना चाहिए.
क्या ना करें-
मां संतोषी का व्रत करते समय किसी भी तरह की कोई खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में अचार और खट्टी चीजें न खाएं. ना ही किसी को कुछ भी खट्टा दें.
Elaichi ke Totke: तकदीर बदल देंगे इलायची ये टोटके, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा पैसा
Santoshi Mata Puja Friday: शुक्रवार को इस विधि से करें संतोषी मां की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी