Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाबा सिद्दीकी की संपत्ति जब्त करने के लिए सांसद किरीट सोमैया ने ED को लिखा पत्र

बाबा सिद्दीकी की संपत्ति जब्त करने के लिए सांसद किरीट सोमैया ने ED को लिखा पत्र

भाजपा सांसद किरिट सोमैया ने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के सभी कंपनियों के प्रॉपर्टी को अटैच करने की मांग की है

Advertisement
  • June 10, 2017 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भाजपा सांसद किरिट सोमैया ने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के सभी कंपनियों के प्रॉपर्टी को अटैच करने की मांग की है. किरिट सोमौया ने इस संबंध में ईडी, एसआरए, MHADA और पुलिस को पत्र लिखकर बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टी को अटैच करने की मांग की है.बता दें कि कांग्रेसी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की. उन पर स्लम रेहबलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के एक प्लाट पर निर्माण के अधिकार में घपला और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने बाबा के घर और उनके करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. सिद्दीकी और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ बांद्रा के जमाते जमूरिया झुग्गिओ को एसआरए के तहत डेवलप करने में 108 करोड़ के घोटाले के आरोप में मुंबई पुलिस ने एफहाईआर दर्ज किया है.
 
 
बाबा सिद्दीकी और उनके पार्टनर पर आरोप है कि जब बाबा म्हाडा के चेयरमैन थे तब उन्होंने कागजातों में छेडछाड़ कर झुग्गिओ में रहने वालो की संख्या को 681 की जगह 823  दिखाई थी. जिसकी वजह से जिस प्लाट पर निर्माण होना था उसका कंस्ट्रक्शन राइट 900 प्रतिशत बड़ गया था. यानि 900 स्क्वायर मीटर की जगह कंस्ट्रक्शन राइट सीधे 89000 स्क्वायर मीटर का हो गया था.

Tags

Advertisement