Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद एनकाउंटर मोड में सेना, आतंकियों की तलाश में आसपास के 15 गावों में सर्च ऑपरेशन

Pulwama Terror Attack: पुलवामा में सीआरपीएम के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा बल इसका जवाब देने की तैयारी में लग गए हैं. पुलवामा के गई गावों में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. संभावना है कि उरी की तरह एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया जा सकता है.

Advertisement
Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद एनकाउंटर मोड में सेना, आतंकियों की तलाश में आसपास के 15 गावों में सर्च ऑपरेशन

Aanchal Pandey

  • February 14, 2019 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुलवामा. गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया. इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इसका जवाब देने की तैयारी कर ली है. कम से कम पुलवामा के 15 गावों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. लगभग 15 गांव कासो, कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन के अंडर हैं. पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले की जांच एनआईए को दी गई है.

अटकलें हैं कि इस हमले के जवाब में सुरक्षा बल पहले की तरह दोबारा कड़े कदम उठा सकते हैं. पहले एक बार भी भारतीय सुरक्षा जवान पाकिस्तानी आतंकियों से निपटने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे चुके हैं जिसके बाद पाकिस्तानी आतंकी कुछ समय के लिए भारत की सीमाओं से दूर हो गए थे. हर कोई जानता ही है कि 2016 में पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के लिए उरी में भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया था.

2016 में उरी में पाकिस्तानी आतंकियों के भारतीय जवानों पर हमलों के बाद ही जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था. गुरुवार को भी पुलावामा में आतंकियों के हमले के तुरंत बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से हमले की पूरी जानकारी ली. राजनाथ सिंह शुक्रवार को घटना का जायजा लेने के लिए श्रीनगर जाएंगे. उनके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बल इस हमला का जवाब देने के लिए तैयारी में जुट गई है.

Kashmir Pulwama Terror Attack: आत्मघाती हमले से पहले जैश के आतंकी ने बनाया वीडियो- जबतक आप मुझे देख रहे होंगे मैं जन्नत पहुंच चुका होऊंगा

Kashmir Pulwama Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, अबतक 40 CRPF जवान शहीद, पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

Tags

Advertisement