लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
दोनों टीमों के ही फिलहाल 2-2 अंक है और दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. करो या मरो के इस मुकाबले में गत विजेता टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
ओपनिंग जोड़ी
चोट से वापसी करने वाले भारतीय टीम में ओपनर रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. इसके अलावा शिखर धवन भी बल्ले से रन बरसा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए धवन ने शतक भी ठोका था. दोनों ही बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब हुए हैं. इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोनों बल्लेबाजों को टीम को एक मजबूत शुरुआत देने का दारोमदार रहेगा.
मध्यक्रम
ओपनिंग जोड़ी के बाद टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देने के लिए कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या विरोधी खेमे की गेंदबाजों की नाक में दम करने के लिए काफी हैं. धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों पर रन बरसाने की जिम्मेदारी रहेगी.
गेंदबाजी में दम
टीम की गेंदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार विरोधी खेमे की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं. इसके अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा भी अपनी फिरकी से कमाल दिखा सकते हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में स्पिनर आर अश्विन को जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद अब देखना ये होगा कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन को टीम में जगह दी जाती है या नहीं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभी दो मुकाबले खेले हैं. जिनमें से पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरे मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका का सामना करना होगा. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री चाहिए तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा.
दुसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दुसरे मुकाबले में टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के लिए भी टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतना सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी अहम है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.