Instagram Fix Bug Decreasing Followers: इंस्टाग्राम में यदि फोलोवर्स की संख्या में गिरावट आ रही है तो परेशान न हो. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर इस बग (Bug) को शुक्रवार तक ठीक करने करने की बात कही है. इंस्टाग्राम की तरह ट्विटर पर भी कुछ यूजर्स के पोस्ट पर लाइक और रीट्वीट की संख्या में गिरावट देखने को मिला है.
सैन फ्रांसिस्को. फोटो मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स काउंट घटने पर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर कई यूजर्स के फोलोवर्स अचानक घट गए. इनमें कई भारतीय यूजर्स के साथ ही बहुत से बड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी शामिल हैं.
यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी और सोशल मीडिया पर भी इसका मुद्दा उठाया था. जिस पर एक्शन लेते हुए इंस्टाग्राम ने गुरुवार को ट्वीट किया कि कंपनी शुक्रवार तक इस समस्या (Bug) को ठीक कर देगी.
Update: we’re expecting to have this issue resolved by 9 a.m. PST tomorrow. We understand this is frustrating, and our team is hard at work to get things back to normal.
— Instagram (@instagram) February 13, 2019
इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इंस्टाग्राम ने कई फेक अकाउंट्स को बंद कर दिया है. जिसके चलते यूजर्स के फोलोवर्स और पोस्ट पर लाइक्स-कमेंट्स में एकदम से गिरावट आ गई. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया और कंपनी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया.
इंस्टाग्राम के दुनियाभर में एक अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इस समस्या से कितने यूजर्स प्रभावित हुए हैं, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. ऐसा ही कुछ ट्विटर यूजर्स के साथ भी देखने को मिला. ट्विटर पर भी कुछ यूजर्स के लाइक्स और रीट्वीट की संख्या में गिरावट आई. यूजर्स को लग रहा है कि ट्विटर ने बड़ी संख्या में अकाउंट्स को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से लाइक्स और रीट्वीट काउंट में गिरावट आ रही है.
Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 का रग्ड वर्जन लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ इस कीमत पर मिलेगा भारत में
Flipkart TV Days Sale: फ्लिपकार्ट टीवी डेज सेल में MI और VU सहित इन टेलिविजन ब्रांड्स पर मिल रहा है हजारों रुपये का डिस्काउंट