नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट से 21 करोड़ की कोकीन के साथ विदेश महिला को किया गिरफ्तार
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट से 21 करोड़ की कोकीन के साथ विदेश महिला को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान नराकोटिक्स की टीम को बोलोविया की 38 साल की महिला यात्री मालगेर जी क्लाउडिया के पास लगभग साढ़े तीन किलो कोकीन बरामद की है.
ब्यूरो की टीम ने महिला के सामानों की तलाशी लेनी शुरू कि तो एक बैग में कोकीन छुपा रखा था. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- किसानों के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, 11 जून को बुलाई बैठक
बता दे कि महिला साओ पाउलो से अदीस अबाबा होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि महिला भारी मात्रा में कोकिन कहा ले जा रही थी. नारकोटिक्स की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि मुंबई-दिल्ली समते देश कुछ ऐसे हवाई अड्डे हैं जहां ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहे हैं.