Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP बोर्ड: इंटर टॉप 10 में फतेहपुर के 6 स्टूडेंट्स, 3 एक ही कॉलेज के

UP बोर्ड: इंटर टॉप 10 में फतेहपुर के 6 स्टूडेंट्स, 3 एक ही कॉलेज के

शुक्रवार को यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. परिणाम के जारी होते ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि राज्य में इंटर के टॉप 10 में 6 स्टूडेंट्स सिर्फ फतेहपुर के ही हैं और तो और इस टॉप 10 में 3 स्टूडेंट्स तो एक ही कॉलजे से हैं.

Advertisement
  • June 9, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : शुक्रवार को यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. परिणाम के जारी होते ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि राज्य में इंटर के टॉप 10 में 6 स्टूडेंट्स सिर्फ फतेहपुर के ही हैं और तो और इस टॉप 10 में 3 स्टूडेंट्स तो एक ही कॉलजे से हैं. 
 
इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि यूपी बोर्ड के इंटर की टॉपर बनी प्रियांशी तिवारी और 10वीं बोर्ड की टॉपर तेजस्वी भी फतेहपुर की रहने वाली हैं. मतलब 10वीं और 12वीं के टॉपर का खिताब फतेहपुर को ही गया है. 
 
बता दें कि इंटर के टॉप 10 की लिस्ट में जिस एक ही कॉलेज के 3 स्टूडेंट्स ने सफलता दर्ज की है, वो SBMIC कॉलेज फतेहपुर के हैं. इस कॉलेज की प्रियांशी तिवारी टॉप 1 के पायदान पर रहीं, वहीं टॉप 2 की पोजिशन पर सोनम सिंह हैं और टॉप 4 के खिताब पर दर्श‍िका सिंह ने अपना कब्जा जमाया है. इतना ही नहीं, टॉप 5 रैंक में पूरे 14 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें से 4 तो इसी कॉलेज के हैं. 
 
और अगर फतहपूर की बात करें तो इंटर के टॉप 5 रैंक में जो 14 स्टूडेंट्स हैं उनमें अकेले फतेहपुर के 7 स्टूडेंट ने बाजी मारी है. बता दें कि फतेहपुर के 7 स्टूडेंट्स में से 4 SBMIC कॉलेज के हैं, वहीं 2 स्टूडेंट जय मां एसजीएमआईसी कॉलेज के हैं और 1 रमा ए गर्ल्स की स्टूडेंट है.
 
अब फतेहपुर के 6 स्टूडेंट्स का टॉप 10 में जगह बनाना और उसमें भी SBMIC कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स का जगह बनाना कई सवाल खड़े कर रहा है. इस रिजल्ट को लेकर कई तरह के अफवाहों का बाजार गर्म है. 
 

Tags

Advertisement