Arvind Kejriwal LG Power War SC Verdict Social Reaction: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच जारी शक्ति विभाजन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एटीएस, सर्विसेज और जांच आयोग पर केंद्र सरकार का अधिकार बताया है. हालांकि सुनवाई कर रहे जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण के बीच सहमति नहीं बनने के कारण अब इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया गया है. इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. नहीं सुलझा दिल्ली सीएम और एलजी अनिल बैजल के पावर वॉर का मामला, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले - अब संयुक्त राष्ट्र संघ में अप्रोच करेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली. Arvind Kejriwal LG Power War SC Verdict Social Reaction: दिल्ली का बॉस कौन? इस मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच शक्ति विभाजन मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई में न्यायधीश एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण के बीच सहमति नहीं बनी. जजों के बीच असहमति के कारण अब इस मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्याल अनिल बैजल के बीच कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में जारी विवाद पर सीकरी ने साफ तौर पर कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), सर्विसेज और जांच आयोग का अधिकार केंद्र सरकार के पास है.
हालांकि सुनवाई में शामिल दूसरे जज जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि मेरी नजर में यह फैसला संविधान पीठ के फैसले के अनुसार होना चाहिए. गौरतलब हो कि संविधान पीठ ने दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश बताया था. दोनों जजों के एकमत नहीं होने के कारण अब दिल्ली की शासन व्यवस्था के लिए महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है. जस्टिस अशोक सीकरी ने कहा कि बिजली पर दिल्ली सरकार का अधिकार है.
Supreme Court refers the issue to a larger bench to decide whether the Delhi government or Lieutenant Governor should have jurisdiction over ‘Services’ in Delhi. pic.twitter.com/SwgYzT6c5N
— ANI (@ANI) February 14, 2019
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी इस गतिरोध पर सुप्रीम कोर्ट से कोई स्पष्ट फैसला नहीं लाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की खिंचाई की. वहीं एक यूजर ने यह कहा कि अब अरविंद केजरीवाल अपने अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में अप्रोच करेंगे. यहां देखें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या रही सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया.
https://twitter.com/SanjeevSinha_/status/1095920953383620609
केजरीवाल के लोये लग गये
— Chetan VR Tarale (@ChetanVRTarale) February 14, 2019
He is BJP lawyer
— Rinku Sharma (@LikeshSharma82) February 14, 2019
https://twitter.com/IAmDHeisenberg/status/1095920810068369408
https://twitter.com/SanjeevSinha_/status/1095924234545700865