Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पापा बने रवींद्र जडेजा, घर में आई नन्ही परी

पापा बने रवींद्र जडेजा, घर में आई नन्ही परी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब पापा बन गए हैं.

Advertisement
  • June 9, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब पापा बन गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रवींद्र जडेजा की पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है.
 
जडेजा का घर किलकारियों से गुंज उठा है. जडेजा की पत्नी रिवाबा ने राजकोट के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है. फिलहाल जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में व्यस्त हैं. जिसके कारण जडेजा बच्ची के जन्म के वक्त भारत में मौजूद नहीं हो पाए.
 
रिपोर्टस के मुताबिक रिवाबा ने बुधवार देर रात करीब 1.16 बजे बेटी को जन्म दिया. मार्च महीने में ही जडेजा की पत्नी रिवाबा की गोदभराई की रस्म भी पारंपरिक तरीके से पूरी की गई थी. 
 
बता दें कि जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा से शादी की थी. रिवाबा पेशे से मकैनिकल इंजिनियर हैं और जडेजा के साथ टीम दौरों पर भी नजर आती रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त जडेजा अब भारत के अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. अगर टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी.

Tags

Advertisement