दिल्ली सरकार और एसीबी एक बार फिर टकराव के मूड में आमने सामने हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को घूस लेते पकड़े गए डीडीए के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसके चलते एसडीएम रात 12 बजे तक एसीबी दफ्तर और पुलिस के चक्कर लगाते रहे.
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार और एसीबी एक बार फिर टकराव के मूड में आमने सामने हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को घूस लेते पकड़े गए डीडीए के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसके चलते एसडीएम रात 12 बजे तक एसीबी दफ्तर और पुलिस के चक्कर लगाते रहे.
दो भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद दिल्ली सरकार के एक SDM एफआईआर लिखवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) July 21, 2015
दिल्ली सरकार एक बार फिर एसीबी से टकराव के मूड में है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एसीबी पर घूस लेते पकड़े गए दो DDA कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि 2 भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद SDM FIR लिखवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने FIR लिखने से मना कर दिया है। अब ACB भी आनाकानी कर रही है।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 21, 2015
केवल इतना ही नहीं ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए सिसोदिया ने लिखा कि ‘भ्रष्ट कर्मचारी की पुलिस ने FIR लिखने से मना कर दिया, ACB भी आनाकानी कर रही है.’ केस दर्ज करवाने के लिए एसडीएम दोनों कर्मचारियों के साथ एसीबी दफ्तर में आधी रात तक बैठे रहे और पुलिस के चक्कर लगाते रहे लेकिन इसके बावजूद FIR दर्ज नहीं की गई.
ये है वो वीडियो, जिसमें भ्रष्ट कर्मचारी रिश्वत ले रहा है। pic.twitter.com/QHpUOT4VSM
— Manish Sisodia (@msisodia) July 21, 2015