Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BMC की अनोखी पहल, व्हाट्सएप करें और जल्द ही भर जाएंगे सड़कों के गड्ढे

BMC की अनोखी पहल, व्हाट्सएप करें और जल्द ही भर जाएंगे सड़कों के गड्ढे

हर साल मानसून के दौरान मुंबई के सड़कों की पोल खुलकर सामने आ जाती है. बारिश के कारण सड़कों पर होने वाले गड्ढों को लेकर बी एम् सी की काफी किरकिरी होती है, लेकिन बीएमसी ने इस परेशानी से जूझने के लिए अब अनोखी पहल की है.

Advertisement
  • June 9, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: हर साल मानसून के दौरान मुंबई के सड़कों की पोल खुलकर सामने आ जाती है. बारिश के कारण सड़कों पर होने वाले गड्ढों को लेकर बी एम् सी की काफी किरकिरी होती है, लेकिन बीएमसी ने इस परेशानी से जूझने के लिए अब अनोखी पहल की है.
 
जी हां बीएमसी इस बार मानसून को लेकर काफी सतर्क है. इसके लिए बीएमसी ने इस बार इन गड्ढो को भरने के लिए अलग अलग योजना बनाई है. दरअसल मुंबई में सड़को के गड्ढो की शिकायत आम जनता व्हाट्सएप के जरिये अब कर सकती है.
 
खबर के अनुसार बीएमसी की इस नई योजना के अनुसार मानसून के दौरान या उसके बाद अगर सड़क पर कही गड्ढ़े है तो उस वार्ड के व्हाट्सअप के नंबर पर फोटो भेज कर शिकायत किया जा सकता है. इसे देखते हुए हर वार्ड के लिए बीएमसी अलग अलग नंबर जारी किया है.
 
व्हाट्सएप का मैसेज मिलते ही जल्द गड्ढो को भर दिया जायेगा. साथ ही बीएमसी ने गड्ढो को भरने के लिए हर वार्ड को 50 लाख रुपया दिया गया है. इसके अलावा हर ज़ोन के लिए अलग अलग ठेकेदार रखा गया है.

Tags

Advertisement