Xiaomi Mi Home Security Camera: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने होम सिक्योरिटी कैमरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. गुरुवार 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. इच्छुक लोग इसे ऑनलाइन स्टोर mi.com से खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च कर दिया है. 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से एमआई के इस शानदार कैमरे की सेल शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि यह कैमरा “उत्कृष्ट सुरक्षा निगरानी” प्रदान करेगा. मार्केट में पहले से ही शाओमी के नए कैमरे की डिमांड बढ़ी हुई है. कंपनी के अनुसार, शाओमी के इस कैमरे को ऑनलाइन स्टोर mi.com से खरीदा जा सकता है.
Mi होम सिक्योरिटी बेसिक कैमरे की खास बात ये है कि यह 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ बाजार में पेश किया जा रहा है. कैमरे में 130 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. साथ ही कैरे में इन्फ्रारेड नाइट विजन फीचर भी दिया गया है. यानी रात के अंधेरे में भी इससे साफ रिकॉर्डिंग होगी. वहीं कैमरे में टॉकबैक फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए रिमोटली बात की जा सकती है, हालांकि इस सुविधा के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.
An 👁️ from us to you! #LiveSecure
Introducing Mi Home Security Camera Basic 1080p.
* Full HD – 1080p
* Ultra-wide 130 degree angle
* Infrared night vision
* Talk back feature
* AI motion detectionSale tomorrow at 12 noon on https://t.co/D3b3Qt4Ujl: https://t.co/KhlVLkeDOQ pic.twitter.com/Ylg5QTVw9I
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 13, 2019
वहीं शाओमी के इस शानदार सिक्योरिटी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोशन डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कैमरा कमरे के सभी एरिया को कवर करेगा, साथ ही ब्लाइंड स्पॉट को कम करेगा. वहीं शाओमी के मुताबिक, यह स्मार्ट कैमरा फॉल्स अलार्म जैसे लाइट चेंज, इंसेक्ट्स और कर्टेन मूवमेंट को भी डिटेक्ट करेगा. दरअसल कैमरा में इंटेलिजेंट डिटेक्शन फंक्शन दिया गया है जो किसी भी असमान्य हलचल होते ही नोटिफिकेशन आपके पास भेज देगा. लेकिन इसके लिए कैमरे को एक ऐप से कनेक्ट करना होगा.