मुंबई: महाराष्ट्र के बीड में किसानों के लिए शिवसेना ने अनोखा आंदोलन किया. शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपने बाल मुंडवा दिए और फड़नवीस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही अपने सर के बालों को कार्यकर्ताओं ने फड़नवीस को भेंट स्वरूप भेज दिए हैं.
किसानो की मांग पूरी करवाने में शिवसेना कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए जगह-जगह आंदोलन कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रही है. साथ ही किसानो का समर्थन भी हासिल करने में जुटी है. बीड में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने सामूहिक मुंडन करवाकर ये दिखाया की वह किसानो के हित के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
शिवसेना-बीजेपी के बीच राजनीतिक दूरियां बढ़ती ही जा रही है. किसानों के कर्ज माफी को लेकर शिवसेना बीजेपी से दो-दो हाथ करने को तैयार हो गई है. शिवसेना किसी भी सूरत में सरकार से समझौते के मूड में नहीं है. अगर ऐसा ही रहा तो शिवसेना महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस ले सकती है.
हालांकि बहुत कुछ उद्धव ठाकरे पर निर्भर करेगा, क्योंकि वे शुक्रवार को विदेश से मुंबई लौट रहे हैं. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 8 दिनों से जारी किसान आंदोलन में एक नया मोड़ आ सकता है. आज जिस तरह से बीजेपी और शिवसेना के नेता बयानबाज़ी कर रहे हैं उससे यही समझ में आने लगा है की अब बीजेपी चाहती है की शिवसेना दूर हो जाए, क्योंकि वह हमेशा बीजेपी के हर फैसलों पर सवाल खड़े कर बीजेपी को कटघरे में खड़े करने की कोशिश करती आई है.
बीजेपी नेता और मंत्री सुधीर ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा की शिवसेना की भूमिका मतलब कैबिनेट में “हम साथ साथ हैं” लेकिन बाहर आने पर “हम आपके हैं कौन?” ऐसी भूमिका लेती है शिवसेना. बीजेपी के इस बयान से बौखलाए शिवसेना नेता संजय राउत ने भी निशाना साधा.
राउत ने कहा कि यदि किसान ऐसे ही आत्महत्या करते रहे और उनका श्राप मिलता रहा तो कोई भी सरकार हिल जाएगी. शिवसेना को सत्ता की परवाह नहीं है. किसानो का समर्थन देने पर अगर बीजेपी को समस्या आ रही है तो बताए. शिवसेना की भूमिका से बीजेपी परेशान है तो सत्ता से हट जाए.