New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मार्टिन गप्टिल ने जड़ा सैकड़ा

New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में मार्टिन गुप्टिल का छाया रहा. उन्होंने बांग्लादेशी बॉलर्स की जमकर खबर ली. मार्टिन गप्टिल ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली. मार्टिन गप्टिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisement
New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मार्टिन गप्टिल ने जड़ा सैकड़ा

Aanchal Pandey

  • February 13, 2019 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेपियर. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इस पहले ओडीआई मैच में बांग्लादेश के जल्दी विकेट गिर जाने के बाद संघर्ष करता नजर आया. पूरी बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर्स में 232 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने शानदार शतक जड़ा. मार्टिन गप्टिल नाबाद 117 रनों की पारी खेली. मार्टिन गप्टिल को इस पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 16 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

इस पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक नहीं हुई उसके दोनों ओपनर तमीम इकबाल और लिटन दास 19 रनों पर पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम के धांसू बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 5 रन बनाकर चलते बनें.
https://youtu.be/Pz5HuU5FekY

मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद सौम्य सरकार और मोहम्मद मिथुन ने बांग्लादेश की पारी को संभाला. सौम्य सरकार ने 30 और मोहम्मद मिथुन ने 62 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम फेल होने के बाद बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज टीम का स्कोर बढ़ाने में सफल रहे. निचले क्रम में मेहंदी हसन मिर्जा ने 26 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 41 रनों की पारियां खेली. बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर्स में 232 रनों पर ऑल आउट हो गई.न्यूजीलैंड की ओर से शानदार बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए ट्रेंट बोल्ट और मिचैल सैंटनर ने बांग्लादेश के 3-3 विकेट झटके. जबकि मैट हेनरी और रॉकी फर्ग्युसन को 2-2 विकेट मिले.

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. न्यूजीलैंड को दोनों ओपनर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस ने पहले विकेट के लिए 103 रनों साझेदारी की. हेनरी निकोलस 53 रन बनाकर आउट हुए. हेनरी निकोलस के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए लेकिन 11 रन बनाकर चलते बनें.वहीं न्यूजीलैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने एक छोर संभाले रखा. और उन्होंने 117 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा रॉस टेलर भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे. इस प्रकार न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी.
New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शतक
England vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज से 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़का

Tags

Advertisement