कीव : दुनियाभर में आतंक फैलाने के लिए तेजी से आतंकी हमले किए जा रहे हैं, हाल ही में यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी दूतावास में धमाका हुआ है.
गौरतलब है कि इससे पहले आतंकियों ने ईरान में संसद समेत तीन जगहों पर आतंकी हमले हुआ था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संसद पर हमला करने वाले हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. ईरानी न्यूज एजेंसी के अनुसार हमले में आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका है.
यूक्रेन में हुए हमले में फिलहाल किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. पुलिस प्रवक्ता ओक्साना ब्लिशिक के मुताबिक ये ब्लास्ट दूतावास में हुआ है. इस ब्लास्ट को एक आंतकी हमले रूप में देखा जा रहा है.
ये हमला रात 12.05 बजे हुआ, पुलिस ने जांच शुरू की तो ये बात सामने आई कि किसी अज्ञात शख्स ने दूतावास के पास किसी संदिग्ध सामान को फेंका था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.