Narayana Gowda on BJP: भाजपा पर जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा का हमला, बोले- ला सकता हूं बीजेपी के 10 एमएलए

Narayana Gowda on BJP: जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने कहा कि भाजपा मुझे नहीं खरीद सकती. मैं चाहूं तो बीजेपी के 10 विधायक ला सकता हूं. कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सरकार को गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Narayana Gowda on BJP: भाजपा पर जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा का हमला, बोले- ला सकता हूं बीजेपी के 10 एमएलए

Aanchal Pandey

  • February 13, 2019 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक में सत्ताधारी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी की तनातनी के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी के एक विधायक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. ऑपरेशन लोटस के तहत कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने कहा कि भाजपा मुझे कभी नहीं खरीद सकती. अगर मैं चाहूं तो 10 बीजेपी विधायक ला सकता हूं. उन्होंने बयान में कहा, मैं फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती था. मेरे पास सारे बिल भी हैं. अगर पार्टी में कोई आंतरिक मुद्दे हैं तो हम उसे सुलझा लेंगे. बीजेपी मुझे कभी नहीं खरीद सकती.

मंगलवार को विधानसभा में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे, जिसमें कहा गया था कि कथित तौर पर नारायण गौड़ा को ‘बंधक’ बनाकर रखा गया. जेडीएस के विधायक केएस शिवालिंगगौड़ा ने कहा, हम कहां पहुंच गए हैं. सत्ता पाने के लिए विधायकों को खरीदा और बंधक बनाया जा रहा है. बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी गठबंधन सरकार के विधायकों को लालच देकर इस्तीफा देने को कह रही है ताकि सरकार गिर जाए. उन्होंने कहा, इसे लेकर तुरंत कानून बनना चाहिए ताकि कार्यकाल खत्म होने से पहले विधायकी से विधायक इस्तीफा न दे पाएं. सिर्फ यही विधायकों को लालच से रोक सकता है.

वहीं कर्नाटक भाजपा ने उस ऑडियो टेप की न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसमें पार्टी नेता बी.एस.येदियुरप्पा और जनता जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांदाकुर के बेटे शरणागौड़ा के बीच कथित बातचीत में राज्य विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार का नाम आया है. विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी एमएलए जे. सी. मधुस्वामी ने कहा, “अध्यक्ष को ऑडियो टेप की सदन की समिति या न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए क्योंकि एसआईटी पर हमें भरोसा नहीं है.

BJP Complaint HD Kumaraswamy: कर्नाटक ऑडियो टेप विवाद में बीजेपी ने एचडी कुमार स्वामी के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy: कर्नाटक ऑडियो टेप विवाद में बैकफुट पर बीजेपी, येदियुरप्पा ने स्वीकारा जेडीएस विधायक के बेटे से मुलाकात की बात

Tags

Advertisement