Cricket in Dhoti Kurta: क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल में से एक है. क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर खेलते नजर आए.
नई दिल्ली. Cricket in Dhoti Kurta: क्रिकेट के मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में एक मैच खेला गया, जिसमें प्लेयर्स पारंपरिक ड्रेस की जगह अलग ही रंग में नजर आए. दरअसल मंगलवार को खेले गए क्रिकेट मैच में खिलाड़ी क्रिकेट ड्रेस में नहीं बल्कि सफेद जर्सी छोड़कर धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेलते दिखाई दिए. इससे भी ज्यादा इस मुकाबले की अलग बात ये रही कि इस मैच की कमेंट्री का आयोजन भी संस्कृत में हुआ. यूनिवर्सिटी की सिल्वर जुबली के अवसर पर यह मुकाबला आयोजित किया गया था.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में पांच संस्कृत विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था. इस मैच में क्रिकेट प्लेयर्स के साथ मैदानी अंपायरों ने भी पारंपरिक भारतीय वेश भूषा पहन रखी थी. इस मुकाबले के दौरान पूर्व रणजी प्लेयर धीरज मिश्रा और संजीव तिवारी अंपायरिंग करते नजर आए. मैच के दौरान खिलाड़ियों को धोनी-कुर्ता पहन कर चौके छक्के जड़ते देख दर्शकों को बेहद अच्छा लगा. मैदान पर मौजूद एक दर्शक ने कहा कि इस तरह के मुकाबले होने से हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में बेहद सहायता मिलेगी. इस तरह के मुकाबले अधिक से अधिक होने चाहिए.
इस मैच का उद्घाटन इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर नीलू मिश्रा और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने किया. यह टूर्नामेंट ब्रह्मावेद विद्यालय की टीम ने शास्त्रार्थ ब टीम को मात देकर जीता. इस मैच में ब्रह्मावेद विद्यालय के मानवेंद्र को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
वीडियो साभार मुंबई मिरर ट्विटर हैंडल
These players in Varanasi played #cricket in dhoti-kurta. Also, commentary in Sanskrit was a delight for the crowd.https://t.co/tFaKTXeWtv pic.twitter.com/ikL6QeHXey
— TOI Plus (@TOIPlus) February 12, 2019
https://youtu.be/7PEkyWef2bo