मंदसौर में तनाव बरकरार, नाराज किसानों ने पुलिस चौकियां भी जला डाली

मध्य प्रदेश के मंदसौर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच किसानों ने शहर-शहर उग्र आंदोलन छेड़ दिया है.

Advertisement
मंदसौर में तनाव बरकरार, नाराज किसानों ने पुलिस चौकियां भी जला डाली

Admin

  • June 7, 2017 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कर्फ्यू लगने के बावजूद हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. इस बीच किसानों ने शहर-शहर उग्र आंदोलन छेड़ दिया है. हक की आवाज उठाने वाले किसान गाड़ियों, दुकानों और पुलिस चौकियों को जला रहे हैं.
 
बुधवार को मंदसौर की सड़कों पर कई गाड़ियां धू-धू कर जलीं. बरखेड़ा और मंदसौर के बीच बीस किलोमीटर की दूरी में गुस्साए किसानों ने करीब 40 ट्रक और लॉरी को आग के हवाले कर दिया. उग्र किसानों ने सीतामऊ टोल नाका भी फूंक डाला. इसके अलावा 21 दुकानों और एक फाइबर की फैक्ट्री में आग लगा दी. 
 
कोहराम
मंदसौर की सड़कों पर सुबह से ही किसानों ने कब्जा कर लिया था. कोहराम के बीच किसानों ने बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट तोड़ डाले. इसके अलावा मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार को भीड़ में से एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. काफी देर तक डीएम साहब से धक्का मुक्की हुई. जिसमें उनकी शर्ट भी फट गई. 
 
कार्रवाई
दरअसल, मंदसौर जिले के बरखेड़ा पंत में फायरिंग में मारे गए छात्र अभिषेक का शव रोड पर रखकर किसान चक्काजाम कर रहे थे. इनकी मांग थी कि सीएम शिवराज सिंह यहां आएं और फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का वादा करें. 
 
 
एसपी ओपी त्रिपाठी और कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह इसी मामले को सुलझाने के लिए बरखेड़ा पंत पहुंचे थे. तभी एक किसान ने कलेक्टर को पीछे से सिर पर चांटा मारा. लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की. कुछ किसानों ने बचाते हुए कलेक्टर को गाड़ी में बिठाया. कलेक्टर और एसपी के जाते ही किसानों का प्रदर्शन और उग्र हो गया. बरखेड़ा पंत से लेकर मंदसौर तक किसानों ने कई जगह आगजनी की भी.
 
इसके बाज बेकाबू किसानों के ऊपर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. लेकिन किसान कंट्रोल में नहीं आ पाए. बता दें कि मंगलवार को किसानों पर गोली चलाई गई और 5 किसानों को पुलिस ने मार डाला. इस बात को लेकर कलेक्टर और एसपी पर लोगों का गुस्सा भड़का. हालांकि कलेक्टर ने साफ कहा कि गोली उन्होंने नहीं चलवाई.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement