Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: अमेरिका के वाइन शॉप में घुसा मोर और मचा दी तोड़-फोड़

Video: अमेरिका के वाइन शॉप में घुसा मोर और मचा दी तोड़-फोड़

मयखाने या शराब की दुकान का जिक्र आते ही लोग रोमांचित हो जाते हैं. जाहिर है दुनियाभर में बहुत से लोग शराब पीना-पिलाना पसंद करते हैं, शराब को लेकर लोगों की दिवानगी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आपको वाइन शॉप की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां मोर वाइन शॉप में घुस गया.

Advertisement
  • June 7, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लॉस एंजेलिस: मयखाने या शराब की दुकान का जिक्र आते ही लोग रोमांचित हो जाते हैं. जाहिर है दुनियाभर में बहुत से लोग शराब पीना-पिलाना पसंद करते हैं, शराब को लेकर लोगों की दिवानगी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आपको वाइन शॉप की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां मोर वाइन शॉप में घुस गया.

मामला अमेरिका के लॉस एंजेलिस इलाके का है जहां मौजूद एक वाइन शॉप में मोर खुस आया. इस बीच दुकान मालिक ने मोर को हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उसे हटा नहीं पाया. इसके बाद हारकर वन विभाग के लोगों को बुलाना पड़ा. 
 
उन्होंने भी जैसे ही मोर को पकड़ने के लिए फंदा डाला वैसे ही वो मोर शराब की बोतलों पर कूदने लगा. इस बीच उसने शराब की कुछ बोतलों को तोड़ भी दिया. आखिरकार वन अधिकारियों ने मोर को पकड़ ही लिया. 
 

Tags

Advertisement